Education Loan या PF से बेहतर है Student Credit Card, बिना ब्याज उठाएं ऐसे पढ़ाई का पूरा खर्चा!

क्या आप जानते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) भी बच्चों की पढ़ाई में मदद करता है? ऐसे में किसी तरह का एजुकेशन लोन लेना जरूरी नहीं है, ना ही आपको पीएफ के पैसे को खर्च करने की कोई जरूरत है।;

Update: 2022-04-04 12:14 GMT

आज के समय में पढ़ना-लिखना भी काफी महंगा हो गया है। अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए के कई खर्च उठाने पड़ते हैं, जोकि हर किसी के लिए संभव नहीं है। पढ़ाई-लिखाई (Education Loan) कितनी महंगी हो चुकी है ये आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके लिए लोन (Loan) लेने तक की नौबत आ जाती है। यहां तक कई बैंक भी छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन (Personal Loan) प्रदान करते हैं। हालांकि, हर कोई लोन लेना पसंद नहीं करता है। ऐसे में वो अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए पीएफ (PF) का पैसा या निवेश का पैसा इस्तेमाल करते हैं।  

क्या आप जानते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) भी बच्चों की पढ़ाई में मदद करता है? ऐसे में किसी तरह का एजुकेशन लोन लेना जरूरी नहीं है, ना ही आपको पीएफ के पैसे को खर्च करने की कोई जरूरत है। मात्र स्टूडेंट कार्ड (Student Credit Card Details) के इस्तेमाल से छात्र अपनी पुढ़ाई पूरी कर सकेंगे। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड? (What is Student Credit Card?)

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो छात्रों के पॉकेट मनी, प्रोजेक्ट्स, महीने के खर्चों समेत फीस जमा आदि खर्च के लिए काम आ सकता है। इसकी शुरुआत छात्रों के जरूरी खर्चों को पूरा करना है। इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लगेगा। हालांकि, अगर आप समय हो जाने के बाद कार्ड की पेमेंट चुकाते हैं तो आपको ब्याज देना पड़ता है। स्टूडेंट कार्ड को 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों के लिए शुरू किया गया है, जोकि कॉलेज या कोई डिग्री की पढ़ाई कर रहे हों। 

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

भारतीय स्टेट बैंक, ICICI और HDFC बैंक से छात्र क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए माता-पिता को साथ जाना होगा। साथ ही छात्र का पैन कार्ड, पर्सनल आईडी प्रूफ, कॉलेज आईडी समेत माता-पिता के आईडी प्रूफ की जरूरत होगी।  

Tags:    

Similar News