पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- इतने रुपये लीटर होना चाहिए दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। आम लोगों पर महंगाई की मार इस कोरोना काल में बहुत ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है। देश में पेट्रोल के दाम 80 और डीजल 90 रुपये के पार हो गए हैं।;
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। आम लोगों पर महंगाई की मार इस कोरोना काल में बहुत ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है। देश में पेट्रोल के दाम 80 और डीजल 90 रुपये के पार हो गए हैं। वहीं इन बढ़ती कीमतों पर अब विपक्ष के साथ-साथ भाजपा नेता ही खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब इसे लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर पहुंचना भारत सरकार की ओर से देशवासियों का आश्चर्यजनक शोषण है। रिफाइनरी में पेट्रोल के दाम 30 रुपये प्रति लीटर होते हैं। इसके बाद सभी तरह के टैक्स और पेट्रोल पंप कमीशन मिलाकर इसमें 60 रुपये तक की बढ़ोतरी होती है। मेरी नजर में पेट्रोल को अधिकतम 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाना चाहिए।
दो साल में पहली बार बढ़े इतने दाम
आपको बता दें कि 20 नवंबर के बाद से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल का रेट 90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। जो कि 2018 के बाद पहली बार हुआ है। जबकि डीजल 80 रुपये से ज्यादा रेट पर मिल रहा है। इसके पहले 4 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल का रेट 91.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था।