Sunday Special: अब मिनटों में हासिल कर सकेंगे गुम हो चुका ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए DL अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Driving Licence Online Process: आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस पा सकेंगे। इसके लिए हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...;

Update: 2022-02-13 01:43 GMT

ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा जरूरी दस्तावेजों में से एक है जो हर वाहन चालक के पास होना जरूरी है। इसके बिना वाहन चलाना कानूनी नियमों के खिलाफ जाना माना जाता है। इसलिए वाहन चलाने के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) हमेशा साथ रहना चाहिए। हालांकि, अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बना है या खो गया है तो ऐसे में आप अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इस लाइसेंस के खो जाने पर अब आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस का चक्कर लगाने की भी कोई जरूरत नहीं है। अब कुछ ही मिनटों में आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। 

जी हां, अगर आपका ऑरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस फट गया है, सड़क पर गिर गया है या फिर कहीं खो गया है तो ऐसे में आपका सड़क पर जान मुश्किल हो सकता है। कई जगहों पर ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर काफी सख्ती है। ऐसे में जेल या भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस पा सकेंगे। इसके लिए हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

ड्राइविंग लाइसेंस खोने पर पहले करें ये काम

ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसलिए अगर ये कहीं खो जाए तो आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। इससे आपके ऑरीजनल ड्राइविंग लाइसेंस का गलत तरह से इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। इसके अलावा अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस फट गया है या पुराना होने के कारण खराब हो गया है तो ऐसे में डुप्लीकेट पाने के लिए ओरिजनल को आरटीओ ऑफिस सब्मिट करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्रोसेस

सबसे पहले अपने स्टेट के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

यहां मांगी गई जानकारी को भर दें।

अब यहां एलएलडी फॉर्म होगा, उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें।

इस फॉर्म को फील करने के बाद दस्तावेजों को अटैच कर सब्मिट कर दें।

इस प्रोसेस के लिए निर्धारित फीस भी तय है जिसे भरने के बाद आपका प्रोसेस पूरा होगा।

फीस भरने के बाद आपको रीसिप्ट भी मिलेगी जिसे डाउनलोड कर अपने पास रखें।

रीसिप्ट की जरूरत डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिलने पर होगी।

इस प्रोसेस के पूरे होने के करीब 30 दिनों बाद आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

ऑफलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई

अगर आपको ऑनलाइन तरीका मुश्किल लगता है तो आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने आरटीओ ऑफिस जाना होगा।

यहां आपको एलएलडी फॉर्म लेकर भरना होगा।

इस फॉर्म के साथ विभाग की ओर से मांगे जरूरी दस्तावेज और निर्धारित फीस को भी भरना होगा। 

यहां से मिली रीसिप्ट को संभालकर रखें, इसकी जरूरत 30 दिनों के बाद जब डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा तब पड़ेगी।

Tags:    

Similar News