दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार की बुकिंग शुरू, पढ़ें कीमत
दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार (Flying Car) की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लोग इस कार को लेकर बेहद उत्सुक हैं। कार के प्राइस से लेकर फीचर्स तक तमाम जानकारियां नीचे दी गई हैं।;
टेक्नोलॉजी के जमाने में हर रोज एक से एक नए आविष्कार (Invention) होते रहते हैं। इसमें कई ऐसे चीजों का भी आविष्कार किया जाता है, जो दुनियाभर को चौंकाने का काम करती है। इस कड़ी में स्वीडन (Sweden) की कंपनी ने दुनिया को हैरान करते हुए पहली फ्लाइंग कार (First Flying Car) लॉन्च करने जा रही है। खास बात है कि इस कार के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोग इस उड़ने वाली कार को लेकर बेहद उत्सुक हैं। यह पहला मौका है, जब आप कीमत चुकाकर यह अद्भुत कार (Amazing Car) खरीदकर ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत की भी घोषणा कर दी है। आज हम आपको बताएंगे कि इस कार की कीमत, इसकी खासियत और इसे खरीदने के तरीके।
जानें फ्लाइंग कार की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने ड्रोन की तरह हवा में उड़ने वाली इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार (Flying Electric Car) की कीमत 98,000 डॉलर रखा है, जोकि भारतीय करेंसी के हिसाब से 80 लाख रुपये के बराबर है। इसके साथ ही ग्राहकों की सहुलियत के लिए कंपनी इस कार को डाउन पेमेंट (Down payment) पर भी उपलब्ध करा रही है। ग्राहक इस कार को महज 6.5 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। यह कार 15,00 फीट की ऊंचाई तक हवा में उड़ सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे उड़ाना काफी आसान (Easy to Fly) है। इसे कोई भी महज चंद मिनटों में उड़ाना सीख सकते हैं।
फ्लाइंग कार के फीचर्स
कंपनी ने इस कार को किसी ड्रोन (Drone) की तरह डिजाइन किया है। यह कार फुल चार्ज होने पर 20 मिनट तक उड़ान कर सकती है। इसकी लंबाई 2,480 मिमी, चौड़ाई 1,500 मिमी और ऊंचाई 1,030 मिमी है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इसे उड़ाने के लिए लाइसेंस (License) लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, हालांकि यह नियम केवल US में ही मान्य है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसे कोई भी आसानी से उड़ा सकता है। इस कार का वजन 86 किलोग्राम है। यह कार सिंगल सीट की होगी, इसे अधिकतम 101 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ाया जा सकेगा।
कैसे कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा है। इस कार में आपको बैलिस्टिक पैराशूट (Ballistic Parachute) मिलेगा, जोकि किसी भी आपातकाल स्थिति में तत्काल डिप्लॉय (Immediate Deploy) हो जाएगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू भी हो गई है। हालांकि अभी यह सिर्फ अमेरिका में ही मिल सकेगा। कंपनी का दावा है कि इस साल के अंत तक इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। अभी यह कार टेस्टिंग फेज में है, लेकिन फिर भी सैकड़ों यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें...दुबई के आसमान में उड़ती दिखी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार, जल्द हवाई टैक्सी का सपना होगा पूरा- देखें Video