अब Swiggy ने इतने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, CEO ने कहा- हमें बेहद खेद

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 380 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। कंपनी के CEO श्रीहर्षा मजेटी ने प्रभावित कर्मचारियों को इस संबंध में मेल लिखा है।;

Update: 2023-01-20 10:16 GMT

Swiggy Layoffs 2023: कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है। बीते दिन ही टेक कंपनी Microsoft ने 10000 वर्कर्स को निकालने की घोषणा की थी। अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (food delivery Swiggy) ने कहा है कि वह अपने 380 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। स्विगी ने अपने कार्यबल को कम और लागत में कटौती करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। वहीं, कंपनी मौजूदा आर्थिक संकट को झेलने के लिए खुद को तैयार कर रही है।

कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में स्विगी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी (Sriharsha Majety) ने कहा कि हम 380 प्रतिभाशाली स्विगस्टर्स को अलविदा कह देंगे। सभी उपलब्ध विकल्पों की खोज करने के बाद यह निर्णय लिया गया है और इसके लिए उन्हें खेद है। ईमेल में कहा गया है कि स्विगी लागत में कमी के उपाय के रूप में कुछ वर्टिकल को बंद करने की सोच रहा है और जल्द ही मीट मार्केटप्लेस को बंद कर देगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। स्विगी में करीब 6000 कर्मचारी कार्यरत है।

आगे यह भी जानकारी दी गई कि छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को उनके कार्यकाल और ग्रेड के आधार पर तीन से छह महीने के वेतन का नकद भुगतान प्राप्त होगा। रिपोर्टों में कहा गया है कि इसमें परिवर्तनीय वेतन/प्रोत्साहन का 100 प्रतिशत भुगतान शामिल है। इसके अलावा स्विगी एक नोटिस अवधि की पेशकश करेगा, जिसे 15 दिन या उससे अधिक तक बढ़ाया जा सकता है। भुगतान किया गया ज्वाइनिंग बोनस और रिटेंशन बोनस माफ कर दिया जाएगा। साथ ही, 31 मई 2023 तक प्रभावित कर्मचारी और नामित परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा बीमा कवरेज मिलेगा। 

Tags:    

Similar News