टाटा की NexonEV बनी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, MG Motor और Hyundai Kona EV को मिला यह स्थान

अब भारत में भी जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक कारों का परिधान। इन कंपनियों ने की इलेक्ट्रिक कारों में टाटा समेत ये हैं बेहतरीन गाड़ियां।;

Update: 2020-09-07 07:44 GMT

दुनिया के साथ ही अब भारत में भी (Electric Vehicles) इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड शुरू हो गई है। यही वजह है कि अब सभी बडी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसको बढावा देने के लिए सरकार भी कई तरह की स्कीम शुरू कर रही है। वहीं लोगों का रुझान भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ रहा है। मौजूदा समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक यात्री वाहन केवल तीन-आंकड़े की संख्या तक पहुंच पाया है। इनमें (Tata Nexon EV Sales) टाटा की नेक्सन ईवी की बिक्री पहले नंबर पर हैं।

दरअसल, Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) मौजूदा समय में भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इतना ही नहीं यह बिक्री मे भी पहले नंबर की है। वहीं एक्सपर्टस का दावा है कि टाटा नेक्सन ईवी सेगमेंट में काफी कम मांग के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगस्त महीने में, टाटा मोटर्स देश भर में नेक्सॉन ईवी की 296 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। इसके साथ ही जून में यह संख्या 188 और जुलाई में 286 यूनिट्स थी। इसके साथ ही टाटा की 60 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ नेक्सस ईवी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। 

दूसरे और तिसरे स्थान पर एमजी और हुंडई कोना ईवी

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा की Nexon EV के बाद दूसरे स्थान पर MG Motor की ZS EV (जेडएस ईवी) का स्थान है। MG Motor की ZS EV अगस्त महीने में ZS EV की 119 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले माह जुलाई 2020 में एमजी जेडएस ईवी कार की 85 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके साथ ही Hyundai Kona तीसरे स्थान पर है। हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में Hyundai की Kona EV तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही अगस्त 2020 में इस कार की महज 26 यूनिट बिक पाई। जबकि जुलाई 2020 में कोना की 25 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी। 

Tags:    

Similar News