धांसू कैमरे और तगड़ी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होने वाला है ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए खासियत और कीमत

Tecno POP series 5 LTE: अगले आने वाले सप्ताह में टेक्नो पॉप 5 एलटीई को लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...;

Update: 2022-01-09 05:05 GMT

भारती बाजार में लोगों के दिलों पर राज करने की पूरी कोशिश में लगा टेकनो (Techno Smartphones in India), अपने एक और नए स्मार्टफोन के साथ एंट्री कर रहा है। स्पार्क (Spark Smartphones), कैमोन (Camon Smartphones) और POVA लाइनअप (Techno POVA Smartphone) के तहत टेकनो कंपनी ने काफी फोन पेश किए हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपना पॉप सीरीज (POP Series Smartphone) मार्केट में नहीं उतारा है। हाल ही में कंपनी ने पाकिस्तान में पॉप 5 लाइट का परदाफाश किया। वहीं, अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने POP 5 लाइट को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है।

कहा जा रहा है कि अगले आने वाले सप्ताह में टेक्नो पॉप 5 एलटीई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि पॉप सीरीज का कौन सा मॉडल पेश हो सकता है। बस संभावना ही जताई जा रही है कि कंपनी पॉप 5 एलटीई को पेश कर सकती है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

क्या है इसकी खासियत

टेक्नो कंपनी का POP 5 LTE स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल फोन होगा। जिसे 6.6 इंच नॉच डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा। साथ ही इसमें एचडी प्लस रेजोल्यूशन भी होगा। कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी और एआई 8 एमपी प्लस 0.3एम का डुअल कैमरा होगा।

टेक्नो पॉप 5 एलटीई की बैटरी

अगर बात करें टेक्नो पॉप 5 एलटीई के बैटरी की तो इसमें 5 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश होगा। इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होगा। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

टेक्नो पॉप 5 एलटीई की कीमत

फिलहाल टेक्नो पॉप 5 एलटीई को पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है। संभावना है कि अगले हफ्ते तक ये भारत में भी पेश हो जाएगा। कीमत की अगर बात करें तो इसके 32जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम के वेरिएंट को 15,000 पीकेआर (6,340 रुपये) में पेश किया गया है। अगर भारत में कंपनी इसी वेरिएंट में टेक्नो पॉप 5 एलटीआई को पेश करेगी तो हो सकता है कि इसे 6,340 रुपये में ही लॉन्च किया जाए।

Tags:    

Similar News