Telegram ने 7 साल पूरे होने पर शुरू किया वन टू वन वीडियो कॉलिंग फीचर, यूजर्स को आ जाएगा मजा

आने वाले कुछ ही महीनों में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लेकर आएगा टेलीग्राम। लगातार यूजर्स की संख्या में हो रही वृद्धि;

Update: 2020-08-17 12:15 GMT

भारतीय मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम अब दिन प्रतिदिन नये अपडेट लेकर आ रहा है। इसी कडी में (Telegram) टेलिग्राम ने अपने यूजर्स के लिए (Telegram Video Calling Feature) वीडियो कॉल फीचर शुरू किया है। यह फीचर टेलीग्राम ने अपने सात साल पुरे होने पर किया है। इतना ही नहीं टेलीग्राम (Telegram User's) के सभी यूजर्स को नये फीचर के विषय में मैसेज भी रिसीव हो गया है। टेलीग्राम का दावा है कि जल्द ही वह अपने ऐप पर वीडियो कॉलिंग का फीचर भी लेकर आएगा।

दरअसल, टेलीग्राम पर अब दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging Platform) की तरह वीडियो कॉल फीचर लेकर आ गया है। इसके तहत आप अपने कॉन्टेक्ट पर Tap करके चुन सकते हैं कि आप उनसे वीडियो कॉल करना चाहते हैं या ऑडियो। इसके साथ ही आप कॉल की शुरुआत में ही अपना वीडियो कॉल चालू रखना चाहते हैं या नहीं। यह भी आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। टेलीग्राम का दावा है कि ऐप चल रही कॉल को बाधित किए बिना यूजर्स को अन्य संदेशों की जांच और जवाब देने में भी मदद जारी रखेगा। जिसमें वह पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का समर्थन करेगा।

जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग बाजार में आ जाएगा टेलीग्राम

ऐप्स और मल्टीटास्क पर भी सूचनाएं देख सकते हैं। इन कॉल को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ संरक्षित किया जाएगा इसके साथ ही यूजर्स को सुरक्षा प्रदान कराने पर ध्यान केंद्रित किया है। टेलीग्राम ने वादा किया है कि जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाज़ार में भी ऐप उतरेगा। इसकी मांग कोरोना काल में काफी बढ़ गई है। कई कंपनियों ने इस समय के दौर में अलग अलग वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की ओर रुख किया है। 

Tags:    

Similar News