अब Telegram पर भी मिलेगा स्टोरी एड करने का फीचर, Instagram की तरह करेगा काम

Telegram अपने नए अपडेट में स्टोरी एड करने का फीचर लाने वाला है। इस फीचर की मदद से आप WhatsApp और Instagram की तरह ही स्टोरी लगा सकेंगे और उसे हाइलाइट में सेव भी कर पाएंगे। इस फीचर के लिए टेलीग्राम के यूजर कई सालों से इंतजार कर रहे हैं।;

Update: 2023-06-27 09:49 GMT

Telegram जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। यह नया फीचर यूजर्स के टेलीग्राम के उपयोग करने के अनुभव को और बेहतर कर देगा। इस बीच WhatsApp ने भी कई सारे अपडेट और फीचर्स को लॉन्च कर अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ाया है। इसी बात को ध्यान में रखकर टेलीग्राम भी खुद को अपडेट कर रहा है। टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने घोषणा की है कि मैसेजिंग ऐप जुलाई की शुरुआत में स्टोरीज एड का फीचर जोड़ देगा।

कंपनी ने कहा कि वह इस फीचर को जोड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन यूजर्स की डिमांड पर उन्हें ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सालों से हमारे यूजर्स हमसे टेलीग्राम में स्टोरीज लागू करने के लिए कह रहे हैं। हमें मिलने वाले सभी फीचर अनुरोधों में से आधे से अधिक स्टोरीज से संबंधित हैं। टेलीग्राम स्टोरीज में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही होगा और यह कई सुविधाओं के साथ आएगा।

Also Read: मानसून में रखें अपनी गाड़ी के टायर का खास ख्याल, इन टिप्स को करें फॉलो

टेलीग्राम स्टोरीज के फीचर्स

टेलीग्राम अपने यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेगा। Telegram स्टोरीज यूजर्स को उनकी स्टोरी किसे दिखेगी और किसे नहीं, इसका चुनाव करने का पूरा अधिकार देगा। यूजर अपनी स्टोरीज को सभी के लिए विजिबल करने के लिए सेट कर सकते हैं। वह चुन सकते हैं उनके संपर्क, कुछ चुने हुए संपर्क या करीबी दोस्तों की सूची।

यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं कि उनकी स्टोरी कितनी देर के लिए विजिबल रहेगी। वह अपनी स्टोरी को 12, 24 या 48 घंटों के लिए सेट कर सकते हैं। यूजर अपने प्रोफाइल पेज पर स्थायी रूप से स्टोरीज को उसी तरह दिखा सकते हैं, जैसे इंस्टाग्राम पर स्टोरी हाइलाइट्स दिखाने का फीचर मिलता है। आप अपनी स्टोरी को प्रोफाइल पर सेव कर सकते हैं जो आपकी प्रोफाइल को और सुंदर बना देगी। यह सुविधा चैनलों को अधिक एक्सपोजर व सब्सक्राइबर प्राप्त करने में मदद करेगी और टेलीग्राम पर वायरल होना आसान हो जाएगा। स्टोरीज एड करने का फीचर अपने आखिरी दौर में चल रहा है। जुलाई महीने के शुरुआत में इस फीचर के लॉन्च होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News