टेलीग्राम ने मैसेजिंग ऐप में किये कई बेहतरीन अपडेट, सर्च टूल में जोड़े ये फीचर्स
टेलीग्राम पर मैसेज से लेकर दूसरे सर्च ऑप्शन में किया गया बदलाव। अब यूजर्स को इस्तेमाल करने में होगी और भी सहूलियत।;
मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने अपने फीचर्स में एक और बेहतरीन अपडेट किया है। इसमें एक से एक फीचर दिये गये हैं। साथ ही चैनल पर कमेंट भी लाते हैं। इसके साथ ही नये फीचर ग्रुप एडमिन के लिए हैं और कुछ नए एनिमेशन भी हैं। टेलीग्राम ने (Telegram Search Filter) अपना सर्च फिल्टर पहले से काफी अपडेट और बेहतर किया है। इसके साथ ही सर्च में अब छह कैटेगरी ऐड कर दी जाएगी।
दरअसल, मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर अब आप अलग अलग तरह के मैसेज सर्च कर सकते है। इसके चैट बॉक्स में आप (Media Link) मीडिया लिंक, वॉइस मैसेज, गाने या दूसरी फाइल सभी को आसानी सर्च कर पाएंगे। साथ ही टेलीग्राम पर मैसेजों की खोज के लिए एक विशेष समय, अवधि, व्यक्ति, समूह, चैनल या बॉट भी टाइप कर सकते हैं। वहीं अगर आप कोई (Keyword) कीवर्ड डालकर मैसेज सर्च कर सकते हैं और उसके बाद एप्लिकेशन संदेशों के माध्यम से फ़िल्टर भी कर सकते हैं। जिसके अनुसार आप को बहुत ही आसानी रिजल्ट मिल जाएग और उसके अनुसार रिजल्ट मिल जाएंगे।
वहीं टेलीग्राम वॉइस मैसेज, GIF और स्टिकर के साथ चैनल संदेशों पर प्रतिक्रिया करना भी संभव बना रहा है। चैनल टिप्पणियां उपयोगकर्ताओं को उन चैनलों में बातचीत करने का एक तरीका प्रदान करती हैं। जो वर्तमान में वन-वे हैं। हालाँकि यह सुविधा केवल उन (Channels) में काम करेगी जिनके पास एक अलग चर्चा समूह है। चैनल व्यवस्थापक के पास इस सुविधा को सीमित करने का विकल्प भी है।