इस साल टिकटॉक का रहा बोलबाला, फेसबुक को पछाड़ सबसे ज्यादा डाउनलॉड होने वाली बनी ऐप, जानिए 2020 की टॉप 5 ऐप्स
टिकटॉक (Tiktok) के सर चढ़ रहे खुमार से तो आप वाकिफ होंगे ही। इस ऐप ने बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को अपने फोन में रखने को मजबूर कर दिया था। इस ऐप की प्रसिद्धता इतनी बढ़ गई कि इसने डाउनलॉडिंग के मामले में फेसबुक को पछाड़ दिया है।;
नई दिल्ली। टिकटॉक (Tiktok) के सर चढ़ रहे खुमार से तो आप वाकिफ होंगे ही। इस ऐप ने बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को अपने फोन में रखने को मजबूर कर दिया था। इस ऐप की प्रसिद्धता इतनी बढ़ गई कि इसने डाउनलॉडिंग के मामले में फेसबुक को पछाड़ दिया है। दरअसल यह पॉप्युलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप साल 2020 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप रहा। मोबाइल ट्रेंड्स पर एक इंडस्ट्री रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।
डाउनलॉडिंग के मामले में नंबर 1 पर
डेटा एनालिटिकल फर्म App Annie के अनुसार, टिकटॉक ने साल 2020 में तीन स्पॉट्स की ऊंची छलांग लगाते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स की लिस्ट में नंबर-1 पर कब्जा किया है। इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए टॉप 5 ऐप्स में फेसबुक के तीन ऐप शामिल हैं। इनमें फेसबुक (Facebook) दूसरे, व्हाट्सऐप (WhatsApp) तीसरे और इंस्टाग्राम (Instagram) पांचवें नंबर पर है। वहीं, जूम (Zoom) के मोबाइल ऐप ने टॉप 5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। इस साल इसने 219 स्पॉट्स की छलांग लगाई है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वर्कफ्रॉम होम की वजह से जूम का इस्तेमाल काफी बढ़ा। माना जा रहा है कि इसी के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने जूम ऐप डाउनलोड किए।