Today Gold and Silver Price : आज सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें नए रेट

लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी आज गोल्ड रेट में थोड़ी तेजी आई है;

Update: 2021-08-04 11:50 GMT

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों (Today gold and silver price) में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर भी आज गोल्ड रेट में थोड़ी तेजी आई है। दरअसल गोल्ड का अक्टूबर वायदा भाव बढ़कर 47,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले बंद पर 47,916 रुपये था। वहीं चांदी का सितंबर वायदा भी 86 रुपये की तेजी के साथ 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। जबकि पिछले सेशन में चांदी (Silver) 67,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इंटरनेशनल स्तर पर, सोने की कीमतें भी थोड़ी ज्यादा थी क्योंकि निवेशक (investers), लेबर मार्किट (Labour Market) में सुधार पर अमेरिकी जॉब डाटा से संकेत का इंतजार कर रहे थे। हाजिर सोना (spot gold) 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,814.27 डॉलर प्रति औंस हो गया है जबकि अमेरिकी सोना (American Gold) वायदा 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,816.00 डॉलर हो गया है।

दिल्ली में आज किस रेट पर मिल रहा गोल्ड

पिछले दो दिनों सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोने की कीमत (Gold Price) में 31 रुपये की गिरावट आई थी जिसके बाद ये 46,891 पर बंद हुआ था। वहीं चांदी में 372 रुपये की गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद से 66,072 किलोग्राम रही। इससे पहले कारोबारी सेशन (Business Session) में चांदी 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

चांदी में इतनी आई तेजी

Multi Commodity Exchange में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 339 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,253 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 8,437 लॉट के लिये सौदे किये गये। 

Tags:    

Similar News