Today Gold and Silver Price : सोना के दामों में अब तक आई 11500 रुपये की गिरावट, चेक करें आज का भाव
MCX पर सोने की कीमत 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए इस समय खरीदारी का बेहतरीन मौका है।;
नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में भले ही घरेलू चीजों जैसे पेट्रोल (Petrol) रसोई गैस (LPG) जैसी चीजों पर महंगाई की मार पड़ रही है, लेकिन सोने चांदी की बात करें तो इसमें गिरावट का दौर जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी (Gold and Silver) की कीमतें लगातार गिर रही हैं। MCX पर सोने की कीमत 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए इस समय खरीदारी का बेहतरीन मौका है। आज सोना वायदा भाव 44731 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी 1.3 फीसदी बढ़कर 66,465 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इस साल सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है। भारत में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है।
अगस्त के उच्चतम स्तर से तुलना करें तो अब तक सोने की कीमतों में 11,500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुई थीं।
और कितनी गिर सकती है सोने की कीमतें
विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे लोग दूसरे निवेश विकल्पों का रुख कर रहे हैं। इससे सोने के दामों में गिरावट हुई है, लेकिन जल्द ही निवेशकों का रुख बदलेगा तो वह सुरक्षित निवेश की तरफ आगे बढ़ेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें बढ़ना तय है। अनुमान है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू होगी तो ये 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी।