Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज किस रेट पर मिल रहा Gold

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 7 अप्रैल 2021 को सोने के भाव में तेज बढ़त दर्ज की गई और ये 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। चांदी के दाम में भी आज ठीकठाक तेजी आई।;

Update: 2021-04-07 12:17 GMT

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में लंबी गिरावट के बाद सोने और चांदी (Gold and Silver) के दामों में आज तेजी दर्ज की गई। भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखने को मिली है। इस साल सोने की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 7 अप्रैल 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में तेज बढ़त दर्ज की गई और ये 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। चांदी के दाम (Silver Price Today) में भी आज ठीकठाक तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 64,786 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में ज्‍यादा उठापटक नहीं हुई।

आज सोने की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 587 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,739 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी की नई कीमतें

चांदी की कीमतों में भी आज 682 रुपये प्रति किग्रा की शानदार तेजी दर्ज की गई। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम बढ़कर 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 25.04 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Tags:    

Similar News