Today Gold and Silver Price : सोना खरीदना है तो जल्दी करें आज इतने गिरे दाम, चांदी भी टूटी

बजट 2021-22 के पेश होने के बाद से सोने और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोने की चमक फीकी होने के साथ साथ चांदी भी टूट रही है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आप के लिए बेहतरीन मौका है।;

Update: 2021-02-04 11:52 GMT

बजट 2021-22 के पेश होने के बाद से सोने और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोने की चमक फीकी होने के साथ साथ चांदी भी टूट रही है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आप के लिए बेहतरीन मौका है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट और रुपये की तेजी के चलते ऐसा हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 972 रुपये घटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

सोने की आज की नई कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को गोल्‍ड का भाव 322 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया। राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 47,137 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,825 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी की आज की नई कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को भी चांदी की कीमतों में अच्‍छी गिरावट दर्ज हुई। अब इसके दाम 972 रुपये गिरकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी का भाव 26.61 डॉलर प्रति औंस पर ही रहा। आसान शब्‍दों में समझें तो आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम जस के तस रहे।

इसलिए गिर रहे दाम

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 6 पैसे की मजबूती दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 72.90 के स्‍तर पर पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम घटने और रुपये के मजबूत होने के कारण भारतीय बाजारों में कीमती धातुओं के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में गोल्‍ड पर कस्‍टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है। ऐसे में निवेशक सोने के दामों के ऊंचे स्‍तर पर मुनाफावसूली कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News