Today Gold and Silver Price : घरेलू बाजार में आज नहीं बदले सोने के दाम, जानें किस रेट पर मिल रहा गोल्ड

देश में हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में कल यानी बुधवार से कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्थानीय वायदा बाजार में आज सोने का भाव 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है।;

Update: 2021-08-12 11:43 GMT

नई दिल्ली। देश में हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में कल यानी बुधवार से कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्थानीय वायदा बाजार (local futures market) में आज सोने का भाव (Today gold price) 46,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि इंटरनेशनल मार्किट में सोने की कीमतों में 0.18 फीसदी का उछाल आया है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। चांदी 0.06 फीसदी गिरकर 25.2 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर आ गई। Multi commodity exchange पर भारत में सोने की कीमत 46342 प्रति 10 ग्राम रही, जिसमें 9.3 रुपये का बदलाव हुआ। साथ ही, भारतीय हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 46280 प्रति 10 ग्राम है। बाजार विश्लेषकों (Market experts) ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,755.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।

आज किस रेट पर मिल रहा सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को सोने के भाव में 422 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्‍त तेजी दर्ज की गई। राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 45,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ।

आज चांदी की कीमत

चांदी की कीमत में भी आज उछाल दर्ज किया गया. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को चांदी के दाम 113 रुपये की मामूली तेजी के साथ 61,314 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 23.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Tags:    

Similar News