Gold Silver Price: सोने और चांदी के फिर पकडी तेजी, जानिए क्या हैं भाव
(Gold and Silver Price) सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर से तेजी आ गई है। हालांकि अभी सर्राफा बाजार बंद होने के चलते सोने और चांदी इंटरनेशनल मार्केट रेट पर बिक रहे हैं।;
लॉकडाउन के बीच (Gold And Silver) सोने और चांदी के ट्रेड में मंगलवार को फिर से तेजी देखी जा रही है। जहां सोने ने अच्छी खासी बढ़त बना ली तो वहीं चांदी के दामों में भी करीब 630 रुपये की तेजी आ गई है। वहीं दिल्ली के थोक कारोबार सर्राफा बाजार अभी बंद हैं। महीनों से बंद पडा सर्राफा बाजार 1 जून से खुलने की संभावना हैं। ऐसे में (Gold-Silver Rate) सोने और चांदी के रेट बाजार के दामों पर निर्भर करेंगे।
वहीं इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से सोने के दामों में आज तेजी देखी जा रही है। इसके वायदा कारोबार में अच्छी बढ़त बनी हुई है। सोने के दाम देखें तो 5 जून 2020 के सोने के वायदा कारोबार में 0.02 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। जिसके चलते सोना 46984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं गोल्ड मिनी का 5 जून 2020 का भाव 46990 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
चांदी में भी आई तेजी
इसके साथ ही (Silver Price) चांदी में भी दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के कारोबार में अच्छी खासी तेजी आई है। 3 जुलाई 2020 का वायदा भाव करीब 630 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी में 1.29 प्रतिशत का उछाल के साथ 48880 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा है।