Today Gold and Silver Price : आज सोने की कीमतें बढ़ीं चांदी के भाव गिरे, जानें नए रेट
बुधवार के कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोना 148 रुपये यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 47,609 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता हुआ देखा गया। कल सोने का भाव 47,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया और 0.03 प्रतिशत या 12 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई।;
नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में कल यानी मंगलवार के कारोबार में मंदी देखने को बाद आज सोने की कीमतों (Today Gold Price) में तेजी देखी गई है। 5 अगस्त, 2021 की एक्सपायरी (Expiry) वाले सोना वायदा के भाव में तेजी देखी गई। वहीं चांदी में गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोना 148 रुपये यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 47,609 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता हुआ देखा गया। कल सोने का भाव 47,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया और 0.03 प्रतिशत या 12 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा आज चांदी में गिरावट देखी गई है। बुधवार के कारोबार में एमसीएक्स पर 3 सितंबर 2021 की एक्सपायरी वाले चांदी वायदा के भाव में गिरावट देखने को मिली है। चांदी 905 रुपये यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 66,216 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार करते हुए देखी गई।
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना (24 carat gold) सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर Jewellry बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की Jewellry लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वैलर में होते हैं।