Today Gold and Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों ने मारी चमक, खरीदने से पहले यहां चेक करें आज के रेट
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना (Gold) 234 रुपये की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।;
नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना (Gold) 234 रुपये की तेजी के साथ 48,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज रेट्स में हल्का उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर आज सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 239.00 रुपये की तेजी के साथ 48,078.00 रुपये के स्तर पर थी। वहीं, चांदी (Silver price today) की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 321.00 रुपये की तेजी के साथ 70,405.00 रुपये के स्तर पर हो रही थी। आज दिल्ली में 22 कैरेट के सोने के रेट 46190 रुपये हो गए, जबकि 24 कैरेट के सोने की कीमत 50390 रुपये पहुंच गई। इसके अलावा दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज हुई। अब इसके दाम 340 रुपये बढ़कर 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड-सिल्वर का भाव
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड में तेजी जारी है। मंगलवार को अमेरिका में सोने का कारोबार 12.32 डॉलर की तेजी के साथ 1,842.28 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। इसके अलावा चांदी भी 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 27.54 डॉलर के लेवल पर ट्रेड कर रही थी। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को 47,580 रुपये का डीप पर गोल्ड में निवेश करने की सलाह दी है, ताकि 49,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के टारगेट पर इसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सके।