Today Gold and Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, 10 हजार रुपये तक गिरे रेट, जानिए आज के दाम

अगस्‍त 2020 से अब तक गोल्‍ड की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी भी अपने सर्वोच्‍च से करीब 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम गिर चुकी है। वहीं सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।;

Update: 2021-02-15 11:32 GMT

नई दिल्‍ली। देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के बाद से महंगाई का दौर बना हुआ है। हर चीज पर कीमतें बढ़ती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सोने चांदी (Gold and Silver) के दामों में गिरावट दर्ज हो रही है। लॉकडाउन में ढील के बाद अगस्‍त 2020 में सोना और चांदी की कीमतों ने अपना सर्वोच्‍च स्‍तर (All-Time High) छुआ। इसके बाद हालात सुधरने पर निवेशकों ने दूसरे विकल्‍पों का रुख करना शुरू कर दिया। अब कोरोना वैक्‍सीन (Coronavirus Vaccine) आने और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उठापटक शुरू हो रही है। अगस्‍त 2020 से अब तक गोल्‍ड की कीमतों में करीब 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी भी अपने सर्वोच्‍च से करीब 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम गिर चुकी है। वहीं सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

पिछले साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था सोना

गोल्‍ड ने कोरोना संकट के बीच अगस्त 2020 में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्तर छुआ था। वहीं, चांदी इसी दौरान 77,840 रुपये प्रति किग्रा के शीर्ष स्‍तर पर पहुंच गई थी। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड की कीमत 13 फरवरी 2021 को 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, चांदी लुढ़ककर 67,894 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। गोल्‍ड पिछले कुछ साल से लगातार बड़ी-बड़ी छलांग लगा रहा है। सीधे शब्‍दों में समझें तो सोने के भाव में अगस्‍त 2020 से अब तक 9,810 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 9,946 रुपये प्रति किग्रा की कमी आ चुकी है। पिछले साल गोल्‍ड में 28 फीसदी बढ़ोतरी हुई। वहीं, 2019 में भी दोहरे अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

Tags:    

Similar News