Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज किस रेट पर मिल रहा तेल

तेल कंपनियों ने आज थोड़ी राहत देते हुए लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा ग्राहक भारत मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है।;

Update: 2021-05-20 04:24 GMT

Petrol-Diesel Price: वैसे तो इस कोरोना महामारी में महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। खासकर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की बात करें तो तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में तेल कंपनियों ने आज थोड़ी राहत देते हुए लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा ग्राहक भारत मौजूदा समय में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश भर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। इसके पहले 18 मई को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया था।

इस महीने 11 बार बढ़ाए जा चुके हैं तेल के दाम

2 मई से अब तक 11 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 2.48 रुपये प्रति लीटर डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के भोपाल, अनूपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। वहीं Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 104 रुपये रुपये प्रति लीटर पार हो गए हैं।

जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा तेल

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) 99.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल (Petrol Price in Mumbai) 99.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.71 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल (Petrol Price in Kolkata) के दाम 25 बढ़कर 92.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Chennai) 94.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बेंगलुरु में भी पेट्रोल 95.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.53 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। 

Tags:    

Similar News