Today Petrol Diesel Price : डीजल के दामों ने दी राहत तो पेट्रोल अब भी बना हुआ है आफत, जानें आज किस रेट पर मिल रहा तेल

आज लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं तेल कंपनियों द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।;

Update: 2021-08-20 03:58 GMT

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों ने आम आदमी का तेल निकाला हुआ है। हालांकि आज लगातार 34वें दिन पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ मगर चिंता की बात यह है कि पेट्रोल के दाम देशभर में अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। वहीं डीजल की बात करें तो Diesel के दामों में लगातार तीसरे दिन राहत मिली है। आज लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं तेल कंपनियों द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे टूट कर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इसके बावजूद देश के कई शहरों जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar), मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के रीवा (Rewa) और अनूपपुर (Anuppur) में डीजल अभी भी 100 के पार बिक रहा है।

कच्चे तेल में गिरावट

कच्चे तेल में लगातार सुस्ती का दौर जारी है। Brent crude का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। गुरुवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.78 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.67 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ।

जानें अपने शहर में आज के तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.8489.27
मुंबई107.8396.84
चेन्नई102.4993.84
काेलकाता102.0892.32

ऐसे चेक करें तेल के दाम

Petrol Diesel की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। Indian oil की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOSL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Tags:    

Similar News