Today Petrol Diesel Price : लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, दिल्ली में टूटे सारे रिकॉर्ड, जानें आज के रेट

दिल्ली में पेट्रोल अब करीब करीब 89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है। डीजल भी 79 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।;

Update: 2021-02-15 04:06 GMT

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दामों में बढ़त जारी है। आज लगातार सातवें दिन तेल के दामों में आग लगी है। दिल्ली में पेट्रोल अब करीब करीब 89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है। डीजल भी 79 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में सबसे महंगा डीजल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था। यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था। मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है जहां रेट 95.46 रुपए प्रति लीटर हैं। जबकि डीजल 86.34 रुपए प्रति लीटर है।

इसलिए बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के बाद अब दुनिया के आर्थिक हालातों में भी सुधार दिख रहा है, जिससे डिमांड में भी सुधार आया है और ईंधन की मांग बढ़ी है। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में ब्रेंट क्रूड 1.29 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 62.43 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया। दूसरी ओर, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से ड्यूटी में किसी भी तरह की राहत नहीं दिए जाने से भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के ही आसार हैं। ऐसा ही चलता रहा तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार जाने में वक्त नहीं लगेगा।

शहर

कल के दाम

आज के दाम

दिल्ली

 88.73

88.99

मुंबई

95.21

  95.46

कोलकाता

 90.01

90.25

चेन्नई

 90.96

 91.19

Tags:    

Similar News