Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें आज के दाम
आज लगातार दूसरे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसके पहले दो दिनों में खुदरा तेल के दाम में 39 पैसे प्रति लीटर तक की कमी की गई थी।;
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। लगभग सभी राज्यों में इस समय पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं। ऐसे में महंगाई की मार ने आम लोगों का तेल निकाला हुआ है। हालांकि आज लगातार दूसरे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इसके पहले दो दिनों में खुदरा तेल के दाम में 39 पैसे प्रति लीटर तक की कमी की गई थी। पिछले सप्ताह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर क्रूड के भाव में बढ़त दर्ज की जा रही है। लिहाजा, तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है।
कब हुई थी कटौती
बता दें कि इस साल 24 और 25 मार्च के अलावा किसी भी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं देखने को मिली थी। बल्कि फरवरी-मार्च में लगातार 24 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। फरवरी में तो कई शहरों में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के स्तर को भी पार कर गया था।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें
- दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 97.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.20 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 90.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 92.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.10 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 89.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.56 रुपये प्रति लीटर
बीते एक साल में इतने बढ़ चुके हैं तेल के रेट
बुधवार को इस साल पहली बार पेट्रोल-डीज़ल के भाव कम हुए थे। बीते एक साल में पेट्रोल का भाव 21.58 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। जबकि, इस दौरान डीज़ल का भाव 19.18 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। फरवरी में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके था। हालांकि, राज्यों द्वारा वैट कम होने के बाद यह तीने अंकों से नीचे आ गए।