Today Petrol-Diesel Price : बेलगाम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 90 के करीब तो भोपाल में हुई सेंचुरी, जानिए आज के रेट

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम अब बेलगाम होते जा रहे हैं। तेल के दामों में आज लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं।;

Update: 2021-02-16 03:57 GMT

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम अब बेलगाम होते जा रहे हैं। तेल के दामों में आज लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 35 पैसे बढ़ गई हैं। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.29 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.70 रुपए पहुंच गई है। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में जब कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण लग चुका है तो अब इस महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है।

यहां देखें आज के रेट

इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपये और डीजल 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में तो XP यानी प्रीमियम पेट्रोल (Premium Petrol) का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, तो सामान्य पेट्रोल 97.27 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 95.75 रुपये और डीजल 86.72 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.54 रुपये और डीजल 83.29 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 84.77 रुपये लीटर है। इसी तरह नोएडा में पेट्रोल 87.93 रुपये और डीजल 80.13 रुपये लीटर है।

क्यों बढ़ रहे रेट

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी है। बेंचमार्क कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद स्थानीय कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। इसके साथ राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं।

Tags:    

Similar News