Today Petrol Diesel Price : तेल कंपिनयों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में किस रेट मिल रहा तेल

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। लगभग हर राज्य में कच्चे तेल की कीमतों ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।;

Update: 2021-08-16 03:50 GMT

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं। लगभग हर राज्य में कच्चे तेल की कीमतों ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देश की बात करें तो यहां लगभग महीने भर से तेल की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। यहां पिछले 29 दिनों से कच्चे तेल की कीमतें में तेल कंपनियों ने कोई परिवर्तन नहीं किया है। राहत की बात यह है कि महीने भर से तेल की दाम नहीं बढ़े हैं लेकिन परेशानी वाली बात यह है कि तेल के दाम घटे भी नहीं हैं। सोमवार को दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर (Petrol price in delhi) और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर (Diesel price in delhi) बिक रहा है।

पिछले तीन महीनें में इतने बढ़े दाम

पिछले तीन महीनों में पेट्रोल- डीजल की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर हैं। वहीं बीते 4 मई से डीजल के दामों में जो ठहर-ठहर कर बढ़ोतरी हुई, उससे डीजल 9.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। उसके बाद बीते 16 जुलाई से इसके दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
कोलकाता102.0893.02
चेन्नै101.4994.39
बेंगलुरु105.2595.26
पटना104.2595.57
भोपाल110.2098.67


Tags:    

Similar News