Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें

इंडियन ऑयल के मुताबिक, सप्ताह के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 23 अगस्त के पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक, सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है।;

Update: 2021-08-23 04:21 GMT

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि रक्षाबंधन के अवसर पर तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देते हुए कच्चे तेल की कीमतों में कटौती की थी। हालांकि आज यानी 23 अगस्त को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक, सप्ताह के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 23 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमत (Fuel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107.66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

जानें अपने शहर में तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.6489.07
मुंबई107.6696.64
चेन्नई99.3293.66
कोलकाता101.9392.13
बेंगलुरु105.1394.49

एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में मामूली गिरावट

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol and Diesel Price) में कल (रविवार) यानी 22 अगस्त को 20-20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। यह पिछले एक महीने से अधिक समय में पेट्रोल (Petrol) के भाव में पहली बार कमी हुई। वहीं, एक सप्ताह से कम समय में डीजल (Diesel) के दाम चौथी बार घटे हैं।

हफ्ते भर में 80 पैसे सस्ता हुआ डीजल

18 अगस्त से अब तक डीजल (Diesel) के दाम चार बार घटे हैं। हर बार डीजल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। इस तरह से अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

Tags:    

Similar News