Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 21 दिनों से तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि राहत यह है कि पिछले 21 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़े हैं मगर परेशानी वाली बात यह है कि तेल के दाम घटे भी नहीं हैं।;

Update: 2021-08-07 03:43 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की मार और महंगाई से मचा हाहाकार जारी है। आम लोग हर जरूरी चीजों पर महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। खासकर पेट्रोल-डीजल ने तो लोगों का तेल ही निकाल कर रख दिया है। सभी राज्यों में कच्चा तेल रिकॉर्ड ऊंचाई पर टिका हुआ है। लोगों को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 21 दिनों से तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि राहत यह है कि पिछले 21 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़े हैं मगर परेशानी वाली बात यह है कि तेल के दाम घटे भी नहीं हैं। भारत में आज लगातार 21वें दिन भी पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत ऊंचाई पर होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं किया है।

जानें अपने शहर में आज तेल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली101.8489.87
मुंबई107.8397.45
कोलकाता102.0893.02
चेन्नई102.4994.39

इससे पहले कब बढ़े थे तेल के दाम

पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि 18 जुलाई से दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं। बता दें कि इससे पहले यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे।

Tags:    

Similar News