Today Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने निकाला आम आदमी का तेल, आज फिर बढ़े दाम, यहां चेक करें नई कीमत
शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद आज (शनिवार) को भी तेल कंपनियों ने इनके दाम में इजाफा किया है। चार प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीजल के भाव में 24 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है।;
Petrol Diesel Price : देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। तेल कीमतों में हो रही बढ़ोतरी अब बेकाबू होती जा रही है। इस साल 2021 में सरकार की तरफ से अब तक 49 बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है। वहीं आज फिर पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी लोगों को झटका लगा है। शुक्रवार की बढ़ोतरी के बाद आज (शनिवार) को भी तेल कंपनियों ने इनके दाम में इजाफा किया है। चार प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीजल के भाव में 24 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। 4 मई के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे का दौर शुरू हुआ है। दिल्ली के बाजार में शनिवार को पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। जबकि डीजल भी छलांग लगा कर 86.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
जानें अपने शहर में तेल के भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price today in Delhi) 96.12 रुपये और डीजल का दाम 86.98 रुपये है। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल (Petrol price in Mumbai) 102.30 रुपये और डीजल 94.39 रुपये, कोलकाता में आज पेट्रोल 96.06 रुपये और डीजल 94.39 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) 97.43 रुपये और डीजल का भाव 91.64 रुपये है।
राजस्थान में पेट्रोल के बार डीजल भी 100 के पार
इस तरह साल 2021 में तेल कंपनियों ने 49 बार दामों में बढ़ोतरी कर डीजल के दाम 15.07 रुपए और पेट्रोल के दाम 14.08 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। श्रीगंगानगर में अब डीजल 100.05 रुपए प्रति लीटर हो चुका हैं। वहीं पेट्रोल 107.22 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। श्रीगंगानगर देश का एक मात्र जिला जहां पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 100 रुपए लीटर के पार हो गए है।