Today Petrol Diesel Price : आम आदमी को मिलेगी राहत, जल्द ही 15 रुपये तक गिर सकते हैं पेट्रोल के दाम!

देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में लगातार 13वें दिन कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में सप्ताह के शुरुआती दिन कीमतों में मामूली तेजी का रुख दिखा है।;

Update: 2021-04-12 05:42 GMT

नई दिल्ली। देश में कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। हालांकि पिछले 13 दिन से तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं मगर फिर आम आदमी तेल के बढ़े हुए दामों को लेकर खासे परेशान हैं। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में लगातार 13वें दिन कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल में सप्ताह के शुरुआती दिन कीमतों में मामूली तेजी का रुख दिखा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर भी आई है। एक्सपर्ट (Experts) का कहना है कि पेट्रोल-डीजल को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) के दायरे में लाने से आम लोगो को ऊंची कीमतों से राहत मिल सकती है। जीएसटी (GST) से पेट्रोल घटकर 75 रुपये प्रति लीटर तक आ सकता है जबकि डीजल 68 रुपये लीटर तक आ सकता है।

जानें आज आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा तेल

दिल्ली में आज पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में Petrol 87.14 रुपये और Diesel 80.57 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है।

पिछले महीने सस्ता हुआ थो तेल

पिछले महीने 24 और 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ था। इसके बाद फिर 30 मार्च को कटौती हुई। मार्च में महीने में इन तीन दिन में कुल मिलाकर 61 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई थी।

Tags:    

Similar News