Today Petrol Diesel Price : दो दिन की राहत के बाद फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, यहां चेक करें आज के रेट
दो दिन की राहत के बाद आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है;
Today Petrol Diesel Price 4th June 2021 : देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। लगभग पूरे देश में महंगाई की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। चाहे खाद्य तेल हो या ईंधन तेल दोनों ने ही आम आदमी का तेल निकाला हुआ है। वहीं दो दिन की राहत के बाद आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी तरह डीजल के भाव में भी 26 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। वहीं डीजल भी 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105 रुपये के पार पहुंच गया है। दो दिन की राहत के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं।
जानें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल
राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price today in Delhi) 94.76 रुपये और डीजल का दाम 85.66 रुपये पर हो गया। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल (Petrol price in Mumbai) की कीमत सौ रुपये के पार रहते हुए और बढ़कर अब 100.98 रुपये और डीजल 92.69 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल (Petrol price in Kolkata) 94.76 रुपये और डीजल 88.51 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत (Petrol price in Chennai) 96.23 रुपये और डीजल 90.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इन कारणों से बढ़ता है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल की कीमत कम हो जाए लेकिन सरकार को राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है।