Today Petrol Diesel Price: लगातार 26वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर में तेल की कीमत

लगातार 26वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम थमे रहे। पिछले 26 दिन से तेल की कीमतों में किसी भी प्रकार की हलचल होती नहीं दिख रही है। आज यानी 2 जनवरी शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 और डीजल का रेट 73.87 रुपये रहा।;

Update: 2021-01-02 04:47 GMT

नई दिल्ली। लगातार 26वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम थमे रहे। पिछले 26 दिन से तेल की कीमतों में किसी भी प्रकार की हलचल होती नहीं दिख रही है। आज यानी 2 जनवरी शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 और डीजल का रेट 73.87 रुपये रहा। पिछले 20 नवंबर से डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं इस दौरान पेट्रोल के दाम में 2.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

कहां किस भाव पर मिल रहा तेल

इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं। दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है।

कैसे तय होती है तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं।

Tags:    

Similar News