Today Share Market : लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, 380 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ। सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट रही जबकि निफ्टी 90 अंक गिर गया। कारोबार की शुरुआत में दोनों सूचकांक में सुधार देखा गया था लेकिन पहले सत्र के कारोबार के बाद दोनों में गिरावट का रुख शुरू हो गया।;

Update: 2021-02-18 11:37 GMT

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) द्वारा पेश किए गए बजट (Budget 2021-22) के बाद से शेयर बाजार (Share Market) में तेजी दर्ज की गई थी। कई दिनों तक शेयर मार्किट में तेजी के साथ निवेशकों की बल्ले-बल्ले रही। वहीं अब मार्किट में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। शेयर बाजार बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ। सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट रही जबकि निफ्टी 90 अंक गिर गया। कारोबार की शुरुआत में दोनों सूचकांक में सुधार देखा गया था लेकिन पहले सत्र के कारोबार के बाद दोनों में गिरावट का रुख शुरू हो गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 200 की बढ़त के साथ 51,903.96 अंक पर तेजी के रुख के साथ खुला. हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के स्तर पर पहुंच गया। सवेरे 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स में गिरावट का दौर शुरू हुआ और कारोबार के अंत में यह 379.14 अंक टूटकर 51,324.69 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 51,703.83 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान इसने 51,903.96 के उच्चतम स्तर को छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज मात्र 30 अंक बढ़त के साथ 15,238.70 अंक पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सुधार का रुख दिखने के बाद सवा 11 बजे इसमें भी गिरावट शुरू हो गई। इसके बाद निफ्टी 89.95 घटकर 15,118.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में इसने 15,250.75 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। बाजार का मिला जुला रुखसेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही निवेशकों का मिला जुला रुख देखा गया। वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने, डॉलर के टूटने से बाजार में निवेशकों की धारणा सावधानी भरी है। सेंसेक्स पर ऊर्जा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे। वहीं बैकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में नरमी रही।

Tags:    

Similar News