कार के GPS और नंबर प्लेट से कटेगा Toll Tax!, टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से मिलेगी राहत
हाईवे (highways) और नेशनल हाईवे (national highways) पर टोल कटवाने (toll tax) के लिए लंबी लाइनों पर खड़ा होना पड़ता है, जिसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी समस्या को देखते हूए सरकार जल्द ही टोल प्लाजा (toll plaza) के लिए नई तकनीक को लाने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी स्वंय केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी।;
Toll plaza new technology: हाईवे (highways) और नेशनल हाईवे (national highways) पर टोल कटवाने (toll tax) के लिए लंबी लाइनों पर खड़ा होना पड़ता है, जिसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी समस्या को देखते हूए सरकार जल्द ही टोल प्लाजा (toll plaza) के लिए नई तकनीक को लाने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी स्वंय केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी।
बुधवार को राज्यसभा के प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश के टोल प्लाजा में बदलाव लाने के लिए नई तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। टोल प्लाजा के लिए अगले 6 महीने के भीतर नई तकनीक पेश की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा ने ट्रैफिक जाम और लंबी कतार जैसी कई समस्याएं पैदा की हैं, जिन्हें सरकार समाप्त करना चाहती है। ये सभी बातें नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा कानून के अनुसार एक ही दिशा में 60 किलोमीटर के भीतर टोल प्लाजा नहीं होने के मुद्दे पर अन्य सदस्यों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही।
इन दो तकनीक को लाने पर विचार कर रही सरकार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम को लाने पर विचार कर रही है, इस तकनीक के जरिए कार में जीपीएम सिस्टम लगा होगा और टोल सीधे कार चालक के बैंक अकाउंट से कट जाएगा। दूसरी तकनीक गाड़ी के नंबर प्लेट से जुड़ी हुई है। यानी नंबर प्लेट के जरिए टोल टैक्स कटेगा। उन्होंने कहा, हम सैटेलाइट का इस्तेमाल करते समय फास्टैग की जगह जीपीएस लगाने की प्रक्रिया में हैं, इसके आधार पर हम टोल लेना चाहते हैं। नंबर प्लेट पर भी तकनीक उपलब्ध है और भारत में अच्छी तकनीक उपलब्ध है।
लोगों को कतार नहीं होने से मिलेगी राहत
नितिन गडकरी ने कहा कि अभी आने वाले समय में सरकार इन दोनों तकनीक में से एक का चुनाव करेगी। कौन सी तकनीक को लागू किया जाएगा इस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा, मेरे विचार में नंबर प्लेट प्रौद्योगिकी पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा और एक परिष्कृत कम्प्यूटरीकृत डिजिटल प्रणाली होगी। इसके जरिए हम राहत दे सकते हैं। नई तकनीक लागू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा, सरकार सबसे बेहतर तकनीक लेकर आएंगी और टोल प्लाजा को लेकर एक कानून भी संसद में पेश किया जाएगा।