5 लाख रुपये से भी कम कीमत की हैं ये टॉप 10 कारें, फैमली और माइलेज दोनों में है बेस्ट
Top and Best Family Cars Under 5 Lakh Rupees: आज हम आपको टॉप एंड बेस्ट फैमली कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट और चॉइस दोनों में मेल खा सकती हैं, आइए आपको 5 लाख रुपये से कम बजट की 10 जबरदस्त कारों के बारे में बताते हैं...;
जब बात कार (Car) खरीदने की आती है तो हम सभी अपने बजट (Lowest Budget Car) और सुविधा के अनुसार कार खरीदना पसंद करते हैं। देश में जिस तरह से मंहगाई बढ़ रही है ज्यादातर लोग अपने पास एक वाहन रखना ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में फैमली कार की मांग काफी बढ़ती नजर आ रही है, जिसमें घर के सभी सदस्य सफर कर सकें। हालांकि, फैमली कार (cheapest family car) खरीदने की मंजूरी हर किसी की जेब नहीं देती है। जिससे होता है कि हम बेस्ट कार को ढूंढते ही रह जाते हैं और घर में स्कूटर (Scooter) या बाइक (Bike) खरीद ले आते है जिसमें दो से ज्यादा व्यक्ति बैठ ही नहीं पाते और कार खरीदने का सपना अधूरा रह जाता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका कार खरीदने का सपना जल्द पूरा हो जाए या कम बजट वाली कार की तलाश में है या फिर ऐसी कार की ढूंढ रहे हैं जो आपकी फैमली के लिए फिट बैठे तो शायद हमारे द्वारा बताई गईं इन कारों में से कोई एक कार आपके बजट और चॉइस दोनों में मेल खाए, आइए आपको 5 लाख रुपये से कम बजट की 10 जबरदस्त कारों (Top 10 Car Under 5 Lakhs Rupees) के बारे में बताते हैं...
मारुति सुजुकि की टॉप 5 कार
मारुति सुजुकी की कई कार (Maruti Suzuki Top 5 Car) हैं जो 5 लाख रुपये से कम कीमत (Marurti car under 5 Lakhs) में मिलती है। इनमें वैगन आर (Maruti Wagon R), ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800), सेलेरियो (Maruti Celerio), एस-प्रेसो (Maruti S-Presso), ईको (Maruti Eco)कार शामिल हैं। ये सभी 5 सीटर फैमली कार हैं, जो माइलेज के मामले में मारुति की अच्छी कारों में शामिल हैं। अगर बात करें ऑल्टो 800 की तो ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसका एक्स शोरूम प्राइस 3.15 लाख रुपये से 4.82 लाख रुपय है। वहीं, Maruti Wagon R आपको 4.93 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस के साथ मिल सकती है। जबकि, मारुति सिलेरियो के एक्स शोरूम की कीमत 4.65 लाख रुपये है और मारुति एस-प्रेसो की एक्स शोरूम कीमत 3.78 लाख रुपये से शुरू है। अगर बात करें मिनी वैन मारुति ईको की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपये है, जो 16.11 किलो मीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
डैटसन की ये कारें भी है शानदार
डैटसन की रेडी गो (Datsun redi-GO) कार का शोरूम प्राइस 3.83 लाख रुपये है। ये 5 सीटर कार है जो 799सीसी इंजन के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो ये 20.71 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा आप डैटसन गो भी खरीदने का प्लान बना सकते हैं। इस कार को भी छोटी फैमली और माइलेज के मामले में अच्छा माना जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.02 लाख रुपये है।
ह्यूंदै सैंट्रो
ह्यूंदै सैंट्रो (Hyundai Santro) कार छोटी फैमली के तौर पर ये अच्छी मानी जाती है। अगर आप हैचबैक कार की तलाश में हैं तो इसे खरीदने का सोच सकते हैं। इसका एक्स शोरूम प्राइस 4.76 लाख रुपये है। इसमें 1086 सीसी का इंजन है, जो 20.3 कीलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
रीनॉल्ट क्विड
छोटी फैमली के लिए रेनो की रीनॉल्ट क्विड (Renault KWID)कार भी एक अच्छा विक्लप हो सकता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये से शुरू है। इस 5 सीटर कार में 799सीसी का इंजन है। ये कार 20.71 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टाटा टियागो
टाटा मोटर्स की सस्ती (Tata Motors cheapest SUV car) टाटा टियागो (Tata Tiago) हैचबैक कार में अच्छी मानी जाती है। ये 23.84 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 1199 सीसी का इंजन है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।