Toyota की इस एसयूवी कार की शुरू हुई प्री बुकिंग, 23 सितंबर को होगी लॉन्च
टोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूजर की प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को दे रही बेहतरीन ऑफर। इसके अलावा भी अलग अलग 6 रंगों में मिलेगी यह बेहतरीन कार।;
अगर आप भी टोयोटा की नई एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो यह खबर आप के लिए है। जी हां टोयोटा इस माह के आखिरी हफ्ते में अपनी Suv Urban Cruiser लॉन्च करने वाली है। कार की लॉन्चिंग डेट 23 सितंबर 2020 रखी गई है। इतना ही नहीं कार की (Car Pre-Booking) प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप मात्र 11,000 रुपये देकर ही इस की बुकिंग करा सकते हैं। वहीं कंपनी ने यह ऑप्शन आप को घर बैठे भी दिया है। यानि अगर आप कार लेना चाहते हैं और कोरोना की वजह से घर से नहीं निकलना चाहते तो घर बैठे (Car Online Pre Booking) ऑनलाइन प्री बुकिंग कर सकते हैं। वहीं कंपनी इस कार की प्री बुकिंग पर ऑफर भी दे रही है।
इस कार की प्री बुकिंग पर मिल रहा ये बेहतरीन ऑफर
लॉकडाउन और कोरोना के चलते गिरी बिक्री को बढाने के लिए टोयोटा ने अपनी गाडी की प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर भी शुरू किया है। आप मात्र 11 हजार रुपये में इसकी प्री बुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही Urban Cruiser पर कंपनी की तरफ से 2 साल तक नो-कॉस्ट पीरियोडिक मेंटेनेंस पैकेज पा सकते हैं। 2 साल तक कंपनी की इस नई कार का मेंटेनेंस बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके साथ ही अर्बन क्रूजर ग्राहकों को 3 साल तक या एक लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
जानिए इतनी हो सकती है Urban Cruiser की कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने अपनी नई एसयूवी कार Urban Cruiser की कीमतें नहीं खोली है। कंपनी यह कीमतें 23 सितंबर को लॉन्चिंग के समय ही खोलेगी। हालांकि कार एक्सपर्टस का अनुमान है कि इसकी कीमत ब्रेजा के आस-पास यानि 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसकी वजह अर्बन क्रूजर सब-कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की मारुति कार की दूसरी रिबैज्ड वर्जन होगी। वहीं Urban Cruiser का लुक और फीचर्स (Car Features) की बात करें तो यह भी बेहतरीन है। इस कार में फ्रंट मेन ग्रिल दिया गया है, जो फुल LED हेडलैम्प्स और LED टेल लैंप्स से सजाया गया है। इसके साथ ही मारुति की ब्रेजा जैसे ही इसमें डायमंड कट 16 इंच के अलॉय व्हील दिये गये हैं। टोयोटा की एसयूवी अर्बन क्रूजर 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसमें व्हाइट, ऑरेंज, सिल्वर, ग्रे, ब्लू और ब्राउन कलर शामिल है। इसके अलावा इसमें पुश स्टार्ट एंड स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रोक्रोमिक रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं।