7 एयरबैग्स वाला Toyota का टॉप मॉडल 'Innova Crysta' लॉन्च, जानें कीमत
Toyota ने 7 एयरबैग्स (7 Airbags) वाला Toyota का टॉप मॉडल Innova Crysta लॉन्च कर दिया है। इस कार में सेफ्टी का विशेष कर ध्यान रखा गया है। यहां पढ़ें कीमत और फीचर्स।;
जान से कीमती कुछ भी नहीं है, इसलिए जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी (Automobile Company) टोयोटा (Toyota) ने लोगों की जान की परवाह करते हुए एक ऐसी कार लॉन्च की है, जिसमें एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 7 एयरबैग्स (7 Airbags) लगे हैं। आप इस कार में खुद को काफी Safe महसूस कर सकते हैं। दरअसल, इस कार को इसी तरीके से बनाया गया है कि कार की एक्सीडेंट होने के बाद भी लोगों के जान को खतरा न आए। बता दें कि टोयोटा ने Innova Crysta का टॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे इस कार की कीमत और तमाम फीचर्स।
जानें कार की फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने आज यानी बुधवार को घरेलू बाजार में मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा (MPV Innova Crysta) के टॉप वेरिएंट्स ZX और VX की कीमतों की घोषणा कर दी है। इस कार को सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बता दें कि इस एमपीवी के ZX 7-सीटर वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 25.43 लाख रुपये है। वहीं, VX 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपये है। इसके अलावा, VX के 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने इन कारों की कीमतों की घोषणा करने के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इन कारों को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
इतने रुपये में करें कार की बुकिंग
ग्राहक इस कार को 50,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि इस MPV में क्रोम इन्सर्ट के साथ नया ट्रैपोज़ाइडल पियानो ब्लैक ग्रिल भी दिया है। इसके साथ ही कार के बंपर में भी बदलाव किया गया है, हालांकि हेडलैंप का डिजाइन पहले जैसा ही है। वहीं, डैशबोर्ड का लेआउट और डिजाइन भी पहले जैसा है। हालांकि, MPV को अब एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने वाला है।
इस कार में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी ने Innova Crysta के टॉप वेरिएंट में आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में 7 एयरबैग के अलावा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है। वहीं, कार में एप्पल कारप्ले, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जियो फेंसिंग, वाहन ट्रैकिंग, एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- जमीन के अलावा पानी में भी चल सकती है ये कार, यहां देखें फीचर्स