Traffic Challan: ट्रैफिक का कौन सा नियम तोड़ने पर कटता है कितना चालान, यहां देखें पूरी लिस्ट

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के ट्रैफिक के नियम बनाए गए हैं, लेकिन क्या आप सभी नियमों से अवगत हैं। कई बार नियमों की जानकारी के अभाव के चलते भी चालान कट जाता है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-12-10 12:50 GMT

Traffic Challan Fine List: सड़क पर किसी भी तरह की अराजकता, दुर्घटना न हो और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक के नियम (Traffic rules) बनाए गए हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Violation of traffic rules) करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाती है। आप कभी जाने-अनजाने में ट्रैफिक के नियमों को न तोड़े, इसके लिए हमने आपके लिए यह खबर तैयार की है। खबर में जानिए ट्रैफिक के नियम (traffic rules) और चालान (challan) की डिटेल्स...

नियम का उल्लंघन

चालान की राशि

बिना लाइसेंस ड्राइविंग करना

5000 रुपये

ओवर स्पीड

2000 रुपये

खतरनाक ड्राइविंग

5000 रुपये से अधिक

नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना

10000 रुपये, 6 महीने की सजा

स्पीड/रेसिंग

5000 रुपये

बिना परमिट के वाहन

10000 रुपये

ओवरलोडिंग

 20000 रुपये

यात्रियों की ओवरलोडिंग

1000 प्रति एक्स्ट्रा पैसेंजर

सीट बेल्ट 

1000 रुपये

हेलमेट 

1000 रुपये, लाइसेंस 3 महीने के लिए अयोग्यता

आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता नहीं देना

10000 रुपये

बिना इश्योरेंस की गाड़ी चलाना 

2000 रुपये

बिना आरसी के गाड़ी चलाना

10000 रुपये का चालान

चालान चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर चेक चालान स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • व्हीकल नंबर का ऑप्शन चुन, डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद 'Get Detail' पर क्लिक करें।
  • अगर आपका चालान कटा होगा तो दिखाई देगा।
Tags:    

Similar News