ड्राइव करते समय पास में नहीं हैं कोई भी दस्तावेज रखने की जरूरत, पुलिस नहीं काटेगी चालान

अब सरकार ने डिजिटाइजेशन को बढावा देने के लिए वाहन संबंधी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी की जगह वाहन संबंधी दस्तावेजों को मोबाइल में कर सकते हैं सुरक्षित। पुलिस को दिखाने पर नहीं कटेगा चालान;

Update: 2020-10-05 05:14 GMT

अगर आप ड्राइव करते हैं और अक्सर अपने कार के आरसी, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस से लेकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस को रखना भूल जाते हैं तो अब इसके लिए आप को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं हैं। जी हां, दस्तावेज न होने पर भी पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी। इसकी वजह सरकार द्वारा लगातार डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देते हुए यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MoRTH) ने हार्ड कॉपी की जगह वाहन के दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को भी मान्य किया है। यानि पुलिस के रोके जाने पर आप वाहन से लेकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस को मोबाइल फोन में मौजूद डीजी लॉकर ऐप से दिखाकर सीधे जा सकते हैं। पुलिस आप का चालान नहीं काट सकती।

दरअसल, हाल ही में यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे डिपार्टमेंट ने कुछ संशोधन किये हैं। इन्हीं संशोधन में एक यह भी है कि अब किसी भी शख्स को गाडी चलाते समय अपने पास लाइसेंस से लेकर वाहन से जुडे दूसरे दस्तावेज की हार्ड कॉपी अपने पास रखने की जरूरत नहीं हैं। आप गाड़ी से जुड़े दस्तावेजों की वैलिड सॉफ्ट कॉपी को मोबाइल फोन या फिर डीजी लॉकर ऐप में सुरक्षित कर आराम से सडक पर ड्राइविंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर आप अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित दस्तावेजों को दिखा सकते हैं। यह दस्तावेज सही होने पर पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी।

सरकार इसका संशोधन कर चुकी है, लेकिन अब इस नियम को 1 अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया है। इतना ही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान समेत वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों का रखरखाव एक आइटी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं अब पुलिस कर्मी भी चालान की कॉपी देने की जगह एक फोटो क्लिक कर हाईटेक तरीके से चालान काटकर उसे डिजीटल तरीके से पेय करा रहे हैं। इससे कई बाद पुलिस और पब्लिक में होने वाली नोंक झोंक भी कम हुई है। 

Tags:    

Similar News