TVS iQube: टीवीएस की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर चलेगी 140km, एक महीने में इतने लोगों ने खरीदा

TVS मोटर की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube लाइनअप को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ग्राहक टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आगे पढ़ें, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिटेल्स...;

Update: 2023-01-13 08:52 GMT

TVS iQube 2023: इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के बीच TVS मोटर कंपनी मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) पेश करती हैं। बीते साल कंपनी ने बड़ा बैटरी पैक, नए फीचर्स, वैरिएंट और कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट अपडेट के साथ अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा। TVS iQube पर कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिकॉर्ड सेल हुई है। आइए आपको टीवीएस की इलेक्ट्रिक iQube सीरीज की स्कूटरों के बारे में बताते हैं।

लॉन्च महीने अप्रैल में कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1420 यूनिट्स को बेचा था। इसके बाद सेल का यह आंकड़ा बढ़ता ही गया। iQube की बिक्री अप्रैल में 1420 यूनिट्स से बढ़कर दिसंबर में 11071 तक पहुंच गई। TVS iQube ने दिसंबर 2022 में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की।

TVS iQube स्कूटर की बैटरी और रेंज

TVS अपनी iQube लाइनअप में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती हैं। इसमें स्टैंडर्ड, एस और एसटी वेरिएंट्स शामिल हैं। TVS iQube और iQube S में समान (3.04kWh) बैटरी बैक है और यह 0 से 80% तक चार्ज होती है। iQube ST बड़ी बैटरी बैक (4.56kWh) के साथ आता है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। TVS iQube और iQube S 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करते हैं। प्रीमियम iQube ST एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज प्रदान करता है। टीवीएस आई क्यूब और टीवीएस आईक्यूब एस तीन-तीन कलर और टीवीएस आईक्यूब एसटी 4 कलर वैरिएंट में उपलब्ध हैं।

TVS iQube स्कूटर की कीमत

TVS iQube के मानक संस्करण की कीमत 99,130 रुपये है जबकि 'S' वैरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये है, सभी कीमतें ऑन-रोड दिल्ली हैं। TVS iQube ST की कीमत 125000 रुपये है। बाजार में TVS iQube का मुकाबला Ola S1, Ather 450X, Bajaj Chetak, Hero Vida V1 से है। 

Tags:    

Similar News