बराक ओबामा से लेकर बिल गेट्स समेत गुरु वारेन पर हुआ साइबर अटैक, Twitter Account किये हैक
हैकर्स ट्विटर अकाउंट हैक कर बिटकॉइन पर निवेश कर दोगुना करने का कर रहे हैं दावा। बार बार किये जा रहे हैं अलग अलग ट्वीट;
देश में जिस समय लोग सो रहे थे। उसी समय अमेरिका में हैकर्स से साइबर अटैक कर दिया। यह अटैक अमेरिका के टॉप दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट पर किया गया। यहां पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर, एप्पल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स इन्वेस्टमेंट गुरु वारेन बफे समेत कई हस्तियों के ट्वीटर अकांउट हैक कर लिये गये। इसे अमेरिका में हडकंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं लगातार में ट्वीट अकाउंट हैंक होने वाले दिग्गजों की संख्या बढती जा रही है। इसके साथ ही हैकर्स अलग अलग डिमांड कर रहे हैं। जिसको लेकर भूलचाल सा आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी हस्तियों के हैक ट्वीटर अकाउंट से हैकर्स बिटकॉइन घोटाले से जुड़े ट्विट कर रहे हैं। ऐसे में दिग्गजों को बिटकॉइन में डोनेट करने के लिए कहा जा रहा है। ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जा रहा है कि अगर वो यहां पैसा लगाते हैं तो उसे बीटीसी खाते में दोगुना कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं हैकरों ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि हर कोई मुझसे वापस देने को कह रहा है और अब समय आ गया है। मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेज गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। इसके बाद इस मैसेज को डिलीट कर दिया गया।
तेजी से चल रही जांच पड़ताल
वहीं कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक कई हस्तियों के हैक हुए ट्वीटर अकाउंट की रिकवरी और हैकर्स का पता लगाने के लिए जांच पडताल चल रही है। ऐसी भी खबरे आ रही है कि इस हैकिंग के दौरान कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने हैकरों को लाखों डॉलर भेज दिए हैं। वहीं समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि अमेरिका में ट्वीटर अकाउंट पर हुआ यह हमला हाल के दिनों का सबसे बड़ा साइबर अटैक है। इसमें बिटकॉन के जरिए पैसे डबल करने के पोस्ट पहले भी सोशल मीडिया पर दिखते रहे हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब दिग्गज हस्तियों के अकाउंट को हैक करके इस तरह के मैसेज पोस्ट किए गए जा रहे हैं।