Twitter Blue Tick: भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च, इतने रुपये में अपने अकाउंट को करें वेरीफाई

लंबे इंतजार के बाद ट्विटर ने भारत में ऑफिशियली ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने वाले यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे।;

Update: 2023-02-09 08:06 GMT

Twitter Blue Subscription Launched In India: अब आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (Blue Tick) प्राप्त कर सकते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में ऑफिशियली ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue subscription) लॉन्च कर दिया है। अब तक ट्विटर की प्रीमियम ब्लू मेंबरशिप कुछ ही देशों में उपलब्ध थी, लेकिन भारत में यूजर्स 900 रुपये प्रति माह के शुल्क पर सदस्यता खरीद सकते हैं। ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने वाले यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे।

Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में उपलब्ध है। भारत में Android और iOS दोनों उपयोगकर्ता सदस्यता खरीद सकते हैं। वेब वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।


ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की भारत में कीमत (twitter blue subscription price in india)

कंपनी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्विटर वेब पर वेरिफिकेशन के साथ अपनी ब्लू सेवा के लिए प्रति माह 650 रुपये और एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपये का शुल्क लेगा। अगर यूजर्स सालाना प्लान खरीदता है तो ट्विटर ब्लू मेंबरशिप की कीमत 6800 रुपये प्रति वर्ष है, जो कि 566.67 रुपये प्रति माह है।

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स (Twitter Blue Tick Subscription Benefits)

सब्सक्रिप्शन के सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि वेरिफाइड फोन नंबर वाले सब्सक्राइबर्स को अपने आप उनकी प्रोफाइल पर ब्लू वेरिफाइड बैज (टिक मार्क) मिल जाएगा। ब्लू सब्सक्राइबर्स यूजर्स को 4000 अक्षरों तक के लंबे ट्वीट कर सकेंगे। नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर की होम टाइमलाइन में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन देखेंगे। इसके अतिरिक्त ट्विटर ब्लू यूजर्स पोस्ट को 30 मिनट के भीतर पांच बार तक एडिट कर सकेंगे। साथ ही फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो अपलोड कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News