अब आपको भी मिलेगा Twitter Blue Tick, जानें कैसे प्राप्त करें

ट्विटर ने अब सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदने वाले यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाना शुरू कर दिया है। क्या आपके अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है या फिर आप अकाउंट वेरिफाइड करवाना चाह रहे हैं, तो आइए बताते हैं कि आप कैसे ब्लू टिक खरीद सकते हैं।;

Update: 2023-04-22 06:45 GMT

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने 20 अप्रैल से लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक (Blue Tick) हटाने शुरू कर दिए हैं। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि पुराने सिस्टम के तहत वेरिफाइड किए गए ट्विटर अकाउंट्स 20 अप्रैल से पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदने पर अपना ब्लू टिक खो देंगे। इसी के तहत एक्शन करते हुए ट्विटर ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिए हैं।

ट्विटर की नई ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत, अब आम से लेकर खास लोगों को ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए पैसे देने होंगे। ट्विटर के अनुसार, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन एक ऑप्ट-इन पेड सब्सक्रिप्शन है, जिसको खरीदने से यूजर्स के अकाउंट में ब्लू चेकमार्क मिल जाता है। सीधे शब्दों में कहें, तो ब्लू सब्सक्रिप्शन मंथली पेमेंट करके आपकी प्रोफाइल पर पॉपुलर ब्लू टिक प्रदान करता है। इससे पहले, यूजर्स को वेरिफाइड होने और ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए आवेदन करना पड़ता था। सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स को कई अन्य लाभ मिलते हैं।

भारत में ट्विटर ब्लू टिक की कीमत

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत प्लेटफॉर्म के आधार पर अलग-अलग होती है। आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इसकी कीमत 900 रुपये प्रति माह है। वेब ब्राउजर पर सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये प्रति माह या 6800 रुपये प्रति वर्ष है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कैसे प्राप्त करें?

  1. सबसे पहले आपका ट्विटर ऐप लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
  2. iOS या Android पर सदस्यता लेने के लिए, Profile Menu> Twitter Blue > Subscribe पर जाएं।
  3. वेब पर सदस्यता लेने के लिए, Twitter.com पर जाएं और Twitter Blue > Subscribe को चुनें।

इसके अलावा, आप ब्लू टिक वेरिफाइड टैग प्राप्त करने के लिए https://twitter.com/i/twitter_blue_sign_up… लिंक पर साइन अप और भुगतान करना होगा।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लाभ

यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक प्लान खरीदने के बाद कई बेनिफिट्स मिलेंगे। ब्लू टिक यूजर्स ट्वीट करने के 90 मिनट की अवधि के भीतर उसे एडिट कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अपने फॉर यू और फॉलोइंग टाइमलाइन में लगभग 50 प्रतिशत कम विज्ञापन देखेंगे। ट्विटर ब्लू यूजर्स को अपने ट्वीट्स में टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक करने की भी फीचर देता है। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट तक लंबे और 2GB तक के साइट (1080p) तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ब्लू टिक यूजर्स को एसएमएस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर भी मिलता है।

Twitter Blue के लिए जरूरी चीजें

ट्विटर ब्लू के नए सब्सक्रिप्शन वेब, iOS और Android पर ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध हैं। ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए आपका अकाउंट कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए। ट्विटर के पास अधिकार है कि वह किसी भी समय बिना नोटिस या रिफंड के ब्लू चेकमार्क को हटा सकता है। अकाउंट पिछले 30 दिनों से सक्रिय रहा हो।

Also Read: Twitter ने हटाए ब्लू टिक, योगी-राहुल समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल

Tags:    

Similar News