'ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे', 'ये बिक गई है चिड़िया', जानें एलन मस्क के हिन्दी ट्विट्स की सच्चाई

ट्विटर के मालिक एलन मस्क हिन्दी में ट्विट करने लगे हैं। ब्लू टिक चार्ज लेने, कर्मचारियों की छंटनी करने के बीच ट्विटर पर एलन मस्क के हिन्दी ट्विट्स (Elon Musk Hindi tweets) काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। खबर में जानिए एलन मस्क के हिन्दी ट्विट्स की सच्चाई...;

Update: 2022-11-05 08:06 GMT

Elon Musk Hindi Tweets: खबरों से लेकर सोशल मीडिया में इन दिनों ट्विटर (Twitter) की ही चर्चाएं चल रही है। ब्लू टिक चार्ज लेने, कर्मचारियों की छंटनी करने के बीच ट्विटर पर एलन मस्क के हिन्दी ट्विट्स (Elon Musk Hindi tweets) काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। खास बात यह है कि अकाउंट वेरिफाइड (verified account) है।

Elon Musk नाम के इस वेरिफाइड अकाउंट से शनिवार के दिन कई ट्विट्स किए गए। एक ट्विट में भोजपूरी गाने की पंक्तियां 'कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू' लिखी गई। इसके अलावा शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट में लिखा गया, 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। है ना?'। इनके अलावा आज के दिन भी 'ये बिक गई है चिड़िया' और 'इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू! भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू!!' जैसे रोचक ट्विट किए जा रहे हैं।

Elon Musk… कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू … 🎶

Elon Musk बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं ... है ना?

Elon Musk ये बिक गई है चिड़िया ।

Elon Musk "ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे" गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे। 😘

एलन मस्क के हिन्दी ट्विट्स की सच्चाई

पहली नजर में कोई भी इसे एलन मस्क का ही अकाउंट मानेगा। लेकिन यूजर नेम के आधार पर पता चलता है कि यह अकाउंट एलन मस्क का नहीं है। एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट का नाम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिन्दी ट्विट्स हो रहे हैं, उसका यूजर नेम @iawoolford है। फ्लोअर्स को देखकर भी असली और नकली अकाउंट का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। बता दें कि जिस वेरिफाइड अकाउंट से एलन मस्क के नाम से हिन्दी ट्विट किए जा रहे हैं, वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है। उन्होंने अपने अकाउंट का नेम, प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो एलन मस्क के अकाउंट की तरह ही बदला है। 

Tags:    

Similar News