Elon Musk ने दिया एक और झटका, ब्लू टिक ही नहीं अब सभी Twitter यूजर्स को देने होंगे पैसे?

ट्विटर पर ब्लू टिक यूजर्स के लिए चार्ज तय करने के बाद अब एलन मस्क ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय के बाद ट्विटर को चलाने के लिए सभी यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे।;

Update: 2022-11-09 06:36 GMT

अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बड़ा झटका दिया है। ट्विटर टेकओवर (Twitter Takeover) करने के बाद सबसे पहले एलन मस्क ने ब्लू टिक (blue tick) यूजर्स से चार्ज लेने का ऐलान किया। अब खबर आ रही है कि ट्विटर यूज करने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे।

प्लेटफॉर्मर की ओर से रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि एलन मस्क ट्विटर के सभी यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान (Twitter subscription plan) लाने पर विचार कर रहे हैं। अगर इस फैसले को लागू किया जाता है, तो ट्विटर को एक्सेस करने के लिए सभी यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे। हालांकि इसको लेकर ट्विटर की ओर से किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरूआत एक महीने के भीतर हो सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन आइडिया को लेकर ट्विटर के बॉस एलन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों से मींटिग की। यहां चर्चा की गई कि महीने में एक निश्चित अवधि तक ही यूजर्स ट्विटर को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। इसके बाद उनको कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इस प्लान को खरीदने के बाद ही ट्विटर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी तक साफ नहीं किया गया है कि कंपनी इस नियम को कब से लागू करेगी।

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के लिए हर महीने 8 डॉलर का चार्ज लागू कर दिया है यानी कि भारतीय मुद्रा में 660 रुपये प्रति महीना देने होंगे। ट्विटर कर्मचारी इस प्लान को लागू करने में जुटे हुए हैं। इस बीच अब कंपनी सब्सक्रिप्शन प्लान पर भी काम कर रही है। इन सब को देखकर यही लगता है कि एलन मस्क ट्विटर के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। 

Tags:    

Similar News