Twitter पर पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड, Elon Musk ने कहा- दिनभर मेरी आलोचना करना ठीक लेकिन...

ट्विटर ने वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स, मैशेबल, सीएनएन समेत कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी ऐसे पत्रकार है जो ट्विटर और एलन मस्क के बारे में रिपोर्ट करते हैं।;

Update: 2022-12-16 05:46 GMT

ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उसके नए मालिक एलन मस्क (Elon Mus) को कवर करने वाले पत्रकारों (Journalists) के खातों को निलंबित कर दिया है। इनमें वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स, मैशेबल, सीएनएन समेत कई मीडिया संस्थानों के पत्रकार शामिल हैं। ट्विटर की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसने खातों को क्यों हटा दिया। ऐसे अकाउंट्स के प्रोफाइल और पिछले ट्वीट गायब कर दिए गए हैं।

गुरुवार देर रात ट्विटर ने सस्पेंड अकाउंट (Twitter suspended accounts) वाले पत्रकारों को ब्लॉक सूची में डाला दिया है। कंपनी के नोटिस में कहा गया था कि " यह ट्विटर नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को निलंबित करता है।" न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर रेयान मैक ने एक नए खाते से ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। मेरे पास निलंबन के कारण के बारे में कंपनी से कोई ईमेल या नोटिफिकेशन नहीं आया है। आगे उन्होंने कहा, मेरे खाते को स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। मैं ट्विटर, एलन मस्क और उनकी कंपनियों पर रिपोर्ट करता हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।" अन्य पत्रकारों ने भी अकाउंट सस्पेंड को लेकर जानकारी दी।

पत्रकारों को जवाब देते हुए एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, "डॉक्सिंग नियम 'पत्रकारों' पर लागू होते हैं, जैसा हर किसी पर होता है।" बता दें कि "डॉक्सिंग" का अर्थ है किसी की पहचान, पता या अन्य व्यक्तिगत विवरण का ऑनलाइन खुलासा करने से है। आगे एलन ने यह भी जानकारी दी कि डॉक्सिंग में लगे खातों को अस्थायी रूप से 7 दिन का निलंबन प्राप्त होता है।

एलन मस्क ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि दिनभर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरे वास्तविक जीवन के बारे में मजाक उड़ाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि ट्विटर टेकओवर से पहले अक्सर एलन मस्क अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते थे। अब पत्रकारों के खातों को सस्पेंड करने के बाद यूजर्स एलन मस्क को ट्रोल भी कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News