जरूरी खबर: सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ! अगर आधार कार्ड में नहीं किये ये अपडेट

देश के सभी आधार कार्ड धारकों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। अगर आप चाहते हैं कि आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलते रहे तो अपने आधार कार्ड में नीचे बताए गए अपडेट कर लें।;

Update: 2022-12-08 12:26 GMT

Aadhaar Update: अब आप आधार कार्ड (Aadhaar card) की मदद से सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ नहीं उठा पाएंगे। जी हां, आपने सही सुना। ये हम नहीं बल्कि UIDAI की ओर से कहा गया है। अगर आप चाहते हैं कि आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तो आप खबर को पूरा पढ़िये।

UIDAI Aadhaar के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं और लाभों का लाभ उठाने के लिए हमेशा अपने POI और POA दस्तावेजों को अपने आधार में अपडेट रखें। ट्वीट में #UpdatedAadhaarPowerfulAadhaar और @GoI_MeitY व @mygovindia को टैग किया गया है। ऐसा नहीं करने वाले आधार धारकों को योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। यहां 'POI" (Proof of Identity) पहचान का प्रमाण और 'POA' (Proof of Address) पते का प्रमाण है।

आधार कार्ड अपडेट करने का शुल्क

UIDAI ने ट्वीट में बताया गया कि आधार में पीओआई/पीओए दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन 25 रुपये और ऑफलाइन 50 रुपये का शुल्क लगेगा। बता दें कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपेडट किया जा सकता है। अगर आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो तो। बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए आधार केंद्र ही जाना होगा। आधार कार्ड का अपेडट करते समय आपको पैन कार्ड, ई-पैन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल ले जाना होगा। 

Tags:    

Similar News