अब आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए देने होंगे इतने रुपये, UIDAI ने जारी किये नियम

अब तक आधार अपडेशन में किसी भी तरह की जानकारी अपडेट करने के लिए 50 रुपये देने होते थे। अब लगेगा 100 रुपये का चार्ज;

Update: 2020-08-27 12:20 GMT

कोरोना संक्रमण के बीच अब लॉकडाउन के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराना भी पहले के मुकाबले महंगा कर दिया गया है। इसकी वजह UIDAI द्वारा इस पर अपडेट के फिक्स चार्ज (Fix Charge) को बढाना है। यहां अब फोटो अपडेशन के लिए UIDAI ने 50 रुपये बढाकर चार्ज को 100 रुपये कर दिया है। ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड में अपडेट (Aadhar Update) कराने जा रहे हैं तो पहले के मुकाबले ज्यादा रुपया खर्च करना होगा।

आधार अपडेट की फीस पहले थी 50 रुपये

आधार के बायोमेट्रिक अपडेशन की फीस में अब 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इससे पहले यह फीस सिर्फ 50 रुपये थी। जिसे यूआईडीएआई (UIDAI-Unique Identification Authority of India) ने बढाकर 100 रुपये कर दिया है। यूआईडीएआई ने इसका दावा खुद एक ट्वीट कर किया है। जिसमें साफ किया गया है कि अब आधार में एक या उससे ज्यादा अपडेट (Update) कराने पर उसका चार्ज 50 की जगह 100 रुपये लगेगा। इसमें बायोमेट्रिक्स अपडेट भी शामिल है।

इन सर्विसों के बढाये गये हैं चार्ज

यूआईडीएआई ने कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से आधार सेवाएं शुरू करते ही बॉयोमेट्रिक अपडेशन की फीस बढ़ा दी है। हालांकि डेमोग्राफिक अपडेशन के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही आंख की पुतलियों (आईरिस) और उंगलियों के निशान न मिलने पर भी दोबारा बायोमेट्रिक अपडेशन कराना पड़ता है। इसके लिए भी 100 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा। इसके साथ ही उम्र से लेकर जन्मतिथि व अन्य छोटे मोटे बदलाव के लिए सिर्फ 50 रुपये का चार्ज लगेगा। 

Tags:    

Similar News