अब आधार कार्ड में करा सकेंगे कोई भी अपडेट, UIDAI ने खोले 14000 सेंटर
लॉकडाउन के चलते आधार कार्ड के सेंटर कर दिये गये थे कम, अब यूआईडीएआई ने खोले सभी सेंटर;
लॉकडाउन के दौरान बंद किये सभी (Aadhar Card) आधार सेंवा केंद्रों को एक बार फिर से खोल दिया गया है। आधार कार्ड के किसी भी अपडेट या नया आधार बनवाने के लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र में जा सकते हैं। इन सभी में सरकार ने (Aadhar Center) आधार केंद्रों को खोल दिये है। इसकी जानकारी खुद आधार जारी करने वाली अथॉरिटी (UIDAI) यूआईडीएआई ने ट्वीट कर साझा की है। हालांकि भी देश भर में करीब 14000 सेंटरों को खोला गया है। जिसे लोग अपने आधार में अपडेट से लेकर अन्य काम करा सकें।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं अपडेट
आप खुद भी यूआईडीएआई पर ट्वीट (Tweet) कर सकते हैं। इसके लिए यूजर अपने क्षेत्र में उपलब्ध अपॉइंटमेंट स्लॉट https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर जाकर या mAadhaar ऐप के जरिए पता कर सकते हैं।
इसके साथ ही फॉर्म कर सकते हैं जनरेट
-अपडेट फॉर्म जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर जाये।
-इसके बाद पेज पर अपना फोन नंबर व कैप्चा भरकर आगे बढ़े।
-सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर अपने फोन नंबर पर ओटीपी (OTP) के लिए प्रोसीड करें। आपके फोन पर ओटीपी को बॉक्स में भरक सब्मिट करें।
-नये पेज पर आधार सर्विस लिखा होगा। यहां अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
-एक नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना नाम, आधार कार्ड, पता डाले। इसके बाद जो भी चीज अपडेट करनी है। आप यहां डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें।