Unacademy में चौथे राउंड की छंटनी, 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
भारतीय एडटेक स्पेस अनएकेडमी में छंटनी का दौर थमता नहीं दिख रहा है। अब कंपनी ने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।;
Unacademy Layoffs: भारत की पॉपुलर एड-टेक प्लेटफॉर्म Unacademy में छंटनी का मौसम समाप्त होता नहीं दिख रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या में 12 प्रतिशत की कटौती कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप 380 कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया है। बता दें कि Unacademy ने नवंबर में अपने 10 प्रतिशत कार्यबल को निकाल दिया था। नवंबर महीने में की गई छंटनी से करीब 350 कर्मचारी प्रभावित हुए थे। इससे पहले Unacademy के 150 कर्मचारियों को भी कंपनी छोड़ने के लिए कह दिया गया था।
मनीकंट्रोल के मुताबिक, अनएकेडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए छंटनी की जानकारी दी। अनएकेडमी के सह-संस्थापक गौरव मुंजाल ने एक नोट में कहा, हमने अपने कोर बिजनेस को लाभदायक बनाने के लिए सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। हमें और आगे जाना है। आज की वास्तविकता दो साल पहले की तुलना में जहां हमने ऑनलाइन सीखने में तेजी लाने के कारण अभूतपूर्व वृद्धि देखी है।
गौरव मुंजाल ने आगे लिखा, वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी का सामना कर रही है, धन की कमी है और एक लाभदायक व्यवसाय चलाना महत्वपूर्ण है। हमें इन परिवर्तनों के अनुकूल होना होगा। हमें अच्छे तरीके से निर्माण और संचालन करना होगा, ताकि हम वास्तव में अपने यूजर्स और शेयरधारकों के लिए मूल्य बना सकें। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के आकार को 12 प्रतिशत तक कम कर देंगे कि हम उन लक्ष्यों को पूरा कर सकें, जिनका हम वर्तमान वास्तविकताओं में सामना कर रहे हैं।